Best gaming PC Configuration under 25000 |Budget PC Configuration details
Best gaming PC Configuration under 25000

1.Processor

अगर आपको एक gaming pc build करना है तो आपको सबसे पता होगा की एक pc का सबसे जरुरी पार्ट होता है उसका processor तो हमने यहा पे AMD का Ryzen 3 3200G को choose किया है.अब आप बोलोगो की Intel का क्यों choose नहीं किया.bhai क्योकि intel के processor के साथ built in GPU नहीं है और अगर मै intel का processor लेता तो मुझे अलग से एक graphic कार्ड भी purchase करना पड़ता.AMD के processor मे built in GPU रहता तो इसीलिए मैंने AMD के साथ जाना पसंद किया.
2.Motherboard

अब हमने processor choose किया उसको एक अच्छा सा motherboard भी तो चाहिए.तो मैंने यहा पे Choose किया है.MSI A320M-A Pro Max और है काफी अच्छा motherboard है.और इसमें आप windows 10 तक चला सकते हो तो आपको और क्या चाहिए.
3.PSU

अब हमें अपने CPU और Moterboard को भी तो पावर देनी है.तो इसलिए मेने यहा पे choose 450W Zebronics का SMPS और यह बहुत अच्छा SMPS ये आपके PC के लिए आरामसे पावर दे देगा.
4.Ram

अब आपको आपके Gaming PC के लिए आपको पावरफुल Ram चाहिए जो आपको game खेलते वक्त games को smoothly run करेगा.तो मेने यहा पे choose की है Crucial की DDR4 8GB की दो स्टिक मतलब total हो गयी 16GB.क्योकि AMD के processor के लिए ज्यादा ram अच्छी है इसलिए हमने 16GB ram लि है.
5.SSD

अब हमें हमारे PC के लिए SSD लेनी थी वो भी budget को ध्यान मे रखते है हमने यहा पे WD 120GB की SATA Choose की है.क्योकि हमको इसमे Windows install करना है इसलिए मेने 120GB की SSD इस PC Built मे use की है.
6.Hard disk

हमें अपने games और कई डाटा save करना है तो इसलिए मेने एक 1TB की hard disk ले ली है.
7.PC case

अब हमने यहा पे सारे components को जमा किया है.तो हमें इन सबको एक साथ रखने के लिए हमें एक मजबूत कैबिनेट की जरूरत थी.तो हमने यहा पे choose किया है frontech का कैबिनेट क्योकि ये कैबिनेट हमारे budget मे भी था तो इसलिए हमने इसे ही choose किया.
8.Monitor

अब हमको एक अच्छा सा monitor को choose करना था क्योकि पूरा ध्यान तो हमारा screen पर ही रहने वाला है.इसलिए हमने Foxin का Full HD monster को choose किया है.
9.Mouse

Game मे mouse का important role होता है तो इसलिए हमने amazon से एक Mouse को purchase किया है.
10.Keyboard

हमने gaming के लिए mouse तो purchaes कर लिया है तो हमने एक अच्छा Zebronics का budget मे था तो हमने उसे purchase कर लिया है.
तो हमारा gaming PC build हो चूका है आप इस pc पे medium और low setting पर आप 60fps के ऊपर निकाल सकते है.अगर आप ज्यादा high setting पर game खेलने की कोशिस करेंगे तो game lag होगा तो इसलिए low और medium setting पर ही game खेलना.
Comments
Post a Comment